देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों में तेजी आई है. कोरोना की चपेट में आकर अब तक मरीजों की संख्या 400 के करीब पहुंच गई है और 7 लोग जान गंवा चुके हैं. कोरोना की वजह से देश के 22 राज्यों के करीब 75 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान. लॉकडाउन के बीच दिल्ली- नोएडा बॉर्डर रोके जा रहे हैं वाहन, वाजिब वजह बताने पर ही मिल रही दिल्ली में एंट्री. बता दें, कोरोना से लड़ने के लिए दिल्ली समेत राजस्थान, बिहार, पंजाब, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, झारखंड, जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस की वजह से 31 मार्च तक लॉकडाउन है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को भी 25 मार्च तक लॉकडाउन किया गया है. दिल्ली नॉनस्टॉप 100 में देखिए अब तक की बड़ी खबरें.
Indians face unprecedented restrictions, including a complete lockdown of over 70 districts, and shutting down of metros, trains and inter-state buses, from Monday, as the government takes sweeping measures to stop the spread of coronavirus, which has killed seven people and infected over 400 in the country. Watch the top headlines in Delhi Nonstop 100.