scorecardresearch
 
Advertisement

CID: CCTV में कैद हुई दिल्ली के स्मार्ट चोरों की करतूत

CID: CCTV में कैद हुई दिल्ली के स्मार्ट चोरों की करतूत

राजधानी में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, चोरों में तो अब शायद पुलिस का भी खौफ नहीं रहा. वेलकम इलाके में राजधानी के स्मार्ट चोरों ने एक चमचमाती स्कॉर्पियो कार पर हाथ साफ कर दिया और मौके से फरार हो गए. CCTV में कैद हुई दिल्ली के स्मार्ट चोरों की ये करतूत. सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है कि पहले तो ये हाई-फाई चोर अपनी कार से मौके पर पहुंचते हैं. एक चोर कवर ने अंदर दाखिल हो कर कार का लॉक खोल देता है और कुछ ही मिनटों में कार लेकर मौके से फरार हो जाते हैं. बता दें कि वेलकम के रहने वाले शाहिद अंसारी ने कुछ ही दिनों पहले स्कॉर्पियो खरीदी थी. देखें वीडियो.

The cases of theft are on rise in Delhi. A robbery was caught on a CCTV camera installed in the Welcome area of New Delhi. In the video, it can be seen how a robber took away the Scorpio vehicle within minutes from the area. Such kind of incidents raise serious questions on Delhi Police. Watch this video for more details.

Advertisement
Advertisement