scorecardresearch
 
Advertisement

चालान का आतंक, गरीबों पर पड़ रही भारी जुर्माने की मार

चालान का आतंक, गरीबों पर पड़ रही भारी जुर्माने की मार

दिल्ली एनसीआर समेत पूरे देश में चालान का आतंक है. ट्रैफिक के नए नियम लागू होने के बाद लगातार चालान काटे जा रहे हैं. दिल्ली में अमूमन 5 हजार चालाना रोजाना काटे जा चुके हैं लेकिन 9 सितंबर यानी सोमवार को राजस्थान के नंबर के एक ट्रक का चालान 1,41,700 रुपए काटा गया. ट्रक ओवरलोडिंग के मामले में पकड़ा गया था. राजस्थान से आए ट्रक मालिक ने रोहिणी कोर्ट में चालान की रकम जमा करा दी है. इससे पहले गुरुग्राम में ऑटो चालक के चालीस हजार रुपए के चालान काटे गए चालान कटने के बाद ऑटो चालक ट्रैफिक पुलिस के सामने फफक फफक कर रोता रहा. देखें चालान पर ये खास एपिसोड.

Traffic police penalised heavy charging as challan for flounting several traffic rules. But how can they charge such a huge amount from poor people. Watch this special episode on Challan.

Advertisement
Advertisement