scorecardresearch
 
Advertisement

PCR: टैटू गर्ल के कत्‍ल और अंजाम की अजीब कहानी

PCR: टैटू गर्ल के कत्‍ल और अंजाम की अजीब कहानी

आठ साल पुराने नीतू सोलंकी कत्ल के मामले में दिल्ली पुलिस ने चप्पे-चप्पे की खाक छान ली, मगर उसे राजू गहलोत का पता नहीं चला. धीरे-धीरे दिल्ली पुलिस के हौंसले भी पस्त पड़ने लगे, लेकिन इसी बीच अचानक दिल्ली पुलिस को खबर मिली कि राजू गहलोत गुरुग्राम के एक अस्पताल में भर्ती है. उसे गिरफ्तार करने का इससे अच्छा मौका पुलिस के पास नहीं हो सकता था. लेकिन आठ सालों तक जो राजू गहलोत पुलिस को छकाता रहा वो जाते-जाते भी पुलिस को गच्चा दे गया. जब तक पुलिस अस्पताल पहुंची, बीमारी से हार कर राजू गहलोत दुनिया छोड़ चुका था. पीसीआर में जानें पूरा मामला.

Delhi Police sloved Neetu Solanki murder case after eight long years. The accused in the case, Raju Gehlot, living under an assumed identity found deed at a Gurgaon hospital putting an end to the murder mystery. Why Delhi Police failed to nab the accused, find out the full story in PCR.

Advertisement
Advertisement