अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी सिलिया फ्लोरेस को USS Iwo Jima नामक युद्धपोत पर रखा गया है. वे न्यूयॉर्क जा रहे हैं. फॉक्स न्यूज को दिए फोन इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि हां, Iwo Jima पर वे जहाज पर हैं. वे न्यूयॉर्क की ओर जा रहे हैं. हेलीकॉप्टर ने उन्हें बाहर निकाला और एक अच्छी उड़ान में ले गए – मुझे यकीन है वे इसे पसंद करेंगे. लेकिन उन्होंने बहुत सारे लोगों को मारा है. याद रखें.
ट्रंप ने आगे कहा कि उन्होंने मादुरो से सरेंडर करने को कहा था. मूल रूप से मैंने कहा कि आपको सरेंडर करना होगा. उन्होंने बताया कि वे एक हफ्ते पहले मादुरो से बात कर चुके थे. यह एक बहुत महत्वपूर्ण प्रतीक था. हमने चर्चा की. मैंने खुद उनसे बात की. लेकिन मैंने कहा कि आपको सरेंडर करना होगा.
यह भी पढ़ें: कैसे मादुरो की मदद से वेनेजुएला बना पाब्लो एस्कोबार का 'हैवन ऑफ कोकेन'
यह दावा वेनेजुएला पर अमेरिकी हमले के बाद आया है, जहां डेल्टा फोर्स ने मादुरो को पकड़ा. वेनेजुएला सरकार ने इसे 'आक्रमण' बताया और अंतरराष्ट्रीय मदद मांगी.
अमेरिका ने मादुरो सरकार पर ड्रग तस्करी के आरोप लगाए थे. ट्रंप प्रशासन ने महीनों से दबाव बनाया था. 3 जनवरी को काराकस में धमाके हुए, जहां अमेरिकी सेना ने फुएर्ते तिउना और ला कार्लोटा जैसे ठिकानों पर हमला किया.

USS Iwo Jima एक Wasp-क्लास एम्फीबियस असॉल्ट शिप है, जो सैनिकों, हेलीकॉप्टरों और लड़ाकू विमानों को ले जाता है. यह ऑपरेशन में मुख्य भूमिका निभा रहा है, जहां से हेलीकॉप्टर लॉन्च किए गए. यहां इसकी मुख्य स्पेसिफिकेशन हैं...
यह जहाज 2001 में कमीशन हुआ. Iwo Jima द्वीप की लड़ाई के नाम पर रखा गया. ऑपरेशन में यह कैरेबियन से कमांड सेंटर का काम कर रहा है. ट्रंप ने इसे ड्रग तस्करी रोकने का कदम बताया, लेकिन वेनेजुएला ने निंदा की. रूस और चीन ने विरोध जताया है. न्यूयॉर्क पहुंचने पर मादुरो पर मुकदमा चलेगा. दुनिया इस पर नजर रखे हुए है.