scorecardresearch
 

भारत में बनेगा राफेल का सबसे खूंखार हथियार HAMMER, फ्रांस के साथ डील डन

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और फ्रांस की साफ्रान ने HAMMER स्मार्ट प्रिसिजन गाइडेड बम भारत में बनाने के लिए जॉइंट वेंचर समझौता किया. 50-50% हिस्सेदारी वाली कंपनी बनेगी. 60% तक स्वदेशीकरण होगा. भारतीय वायुसेना-नौसेना के लिए राफेल व तेजस पर लगने वाला यह बम भारत में बनेगा.

Advertisement
X
अबु धाबी में लगी एक प्रदर्शनी में दिखाया गया थी हैमर प्रेसिशन गाइडेड वेपन. (File Photo: AFP)
अबु धाबी में लगी एक प्रदर्शनी में दिखाया गया थी हैमर प्रेसिशन गाइडेड वेपन. (File Photo: AFP)

भारत की कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) और फ्रांस की साफ्रान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड डिफेंस (Safran) ने मिलकर HAMMER नाम के स्मार्ट बम को भारत में ही बनाने का आधिकारिक समझौता कर लिया है. यह समझौता BEL के CMD मनोज जैन और साफ्रान के एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट अलेक्जेंडर ज़िग्लर ने हस्ताक्षर किया.

फरवरी 2025 में एयरो इंडिया के दौरान दोनों कंपनियों ने सिर्फ MoU साइन किया था. आज वही बात असली जॉइंट वेंचर कंपनी (JVC) बनाने तक पहुंच गई. नई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड होगी, जिसमें BEL और Safran का बराबर-बराबर 50-50% हिस्सा होगा.

यह भी पढ़ें: मानव, मशीन और मार्केट... एक हादसा न तेजस की हिम्मत तोड़ सकता है, न भारतीय फाइटर जेट प्रोग्राम की

Hammer Weapon Safran BEL

HAMMER क्या है?

यह फ्रांस का सबसे आधुनिक एयर-टू-ग्राउंड स्मार्ट बम है. राफेल लड़ाकू विमान इसी से दुश्मन के बंकर, कमांड सेंटर, रडार और पुलों को 70 किलोमीटर दूर से भी सटीक निशाना मारकर उड़ा सकता है. यह इतना चालाक है कि उड़ते-उड़ते खुद रास्ता बदल सकता है. जैमिंग से नहीं डरता. युद्ध में कई बार परीक्षा दे चुका है.

यह भी पढ़ें: ईरान कर रहा परमाणु टेस्ट की तैयारी? न्यूक्लियर साइट तालेघान-2 पर फिर शुरू हुआ काम

Advertisement

अब यह बम भारत में बनेगा

शुरुआत में कुछ पार्ट्स फ्रांस से आएंगे, लेकिन धीरे-धीरे 60% तक सब कुछ भारत में ही बनेगा. इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल पार्ट्स, सब-एसेम्बली सब देश में तैयार होंगे. आखिरी असेंबली, टेस्टिंग और क्वालिटी चेक BEL खुद करेगी.

Hammer Weapon Safran BEL

इससे क्या फायदा होगा?  

भारतीय वायुसेना और नौसेना को जब चाहे जितने HAMMER मिलेंगे, विदेश पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. हजारों नई नौकरियां आएंगी.  भारत का पैसा भारत में ही रहेगा. तेजस लड़ाकू विमान पर भी HAMMER लग सकेगा. रखरखाव और अपग्रेड सब भारत में होगा, युद्ध के समय भी कोई दिक्कत नहीं. राफेल का सबसे खूंखार हथियार भारत की धरती पर जन्म लेने जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement