हैदराबाद गैंगरेप केस के चारों आरोपी शुक्रवार सुबह एक मुठभेड़ में मार दिए गए. इन आरोपियों को पुलिस रिक्रिएशन के लिए उस स्पॉट पर लेकर गई थी, जहां पीड़िता की बॉडी जलाई थी. लेकिन इसके साथ ही ये सवाल भी है कि क्या ये एनकाउंटर योजना के तहत तो नहीं किया गया. देखें वीडियो.
All the four men were killed in an encounter this morning at the very spot where the woman s remains were discovered last week. But the Hyderabad encounter is Genuine or Fake? Know the truth.