तमिलनाडु में एक मुस्लिम शख्स को बीफ खाते हुए अपनी तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट करना महंगा पड़ गया. राज्य के नागापट्टिनम में 24 साल के मोहम्मद फैजान ने बीफ खाते हुए अपनी तस्वीर फेसुबक पर पोस्ट की और उन्होंने बीफ को सबसे अच्छे मीट में से एक बताया. ये पोस्ट देखकर दिनेश नाम का एक शख्स हिंदू मक्कल काची संगठन के 20 सदस्यों को साथ लेकर मोहम्मद फैजान के घर पहुंच गया.
इसके बाद फैजान और संगठन के लोगों की बहस हुई. बहस के दौरान ही फैजान पर संगठन के लोगों ने हमला कर दिया. हमले में, मोहम्मद फैजान गंभीर रूप से घायल हो गए. उनके शरीर के कई हिस्सों पर वार किया गया था.
मोहम्मद फैजान को उनके रिश्तेदारों द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके रिश्तेदारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने तुरंत कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन करने की भी धमकी दी.
पुलिस ने 4 आरोपियों को पकड़ा
इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चारों पर धारा 506 (2), 307, 294 बी, और 274 के तहत मामला दर्ज हुआ है.
पुलिस ने बताया कि लोगों के एक समूह ने फैजान के पोस्ट पर आपत्ति की और बृहस्पतिवार रात फैसान के घर गए तथा उससे सवाल किए. पुलिस ने बताया कि बहस के बाद लोगों ने उस पर हमला कर दिया. फैजान घायल हो गया और उसे एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.