गोवा पुलिस ने न्यूड पार्टी को लेकर हुए वायरल पोस्टर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने दावा किया है ऐसी कोई पार्टी नहीं होने दी जाएगी. इसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए पुलिस अपने सभी नेटवर्क का इस्तेमाल कर रही है.
सोशल मीडिया पर एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा गया है कि नार्थ गोवा में एक न्यूड पार्टी आयोजित की जाएगी. इस खबर के बाद पुलिस की नींद उड़ गई है. सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर भी शेयर किया गया है. अब पुलिस ने इस पार्टी को रोकने के लिए मामले की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस पार्टी की जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने मुखबिरों का इस्तेमाल कर रही है.
पुलिस के मुताबिक पोस्टर में दावा किया गया है कि पार्टी नार्थ गोवा में आयोजित की जाएगी. इसमें तीन सड़कों का जिक्र किया गया है. लेकिन पार्टी आयोजित होने की सही जगह की पुख्ता जानकारी नहीं दी गई है और ना ही पार्टी की तारीख का कोई उल्लेख किया गया है. सोशल मीडिया पर जो पोस्टर शेयर किया गया है उसके मुताबिक पार्टी में 10 से 15 विदेशी लोगों और 10 लड़कियों के शामिल होने की संभावना है.
इस बीच, गोवा महिला कांग्रेस प्रमुख प्रतिमा कोटिन्हो ने कहा है कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत और पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस तरह की कोई पार्टी गोवा में आयोजित नहीं हो.
गौरतलब है कि गोवा में पार्टियां होती रहती हैं. कई बार पुलिस ऐसी पार्टियों में छापेमारी भी करती है. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी ने सोशल मीडिया पर पार्टी करने के पहले ही जानकारी सार्वजनिक कर दी हो कि वह न्यूड पार्टी का आयोजन करेगा. ऐसे में पुलिस के लिए यह बड़ी चुनौती है कि वह इस पार्टी को आयोजित होने से रोके. पुलिस ने दावा किया है कि वह सोशल मीडिया पर शेयर करने वाले शख्स को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.