scorecardresearch
 

गोवा: पुलिस ने 6 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया

दिल्ली पुलिस एवं गोवा पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में सोमवार को गोवा से आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में संदिग्ध रूप से संलिप्त छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

Advertisement
X

दिल्ली पुलिस एवं गोवा पुलिस द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में सोमवार को गोवा से आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग में संदिग्ध रूप से संलिप्त छह सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, 'केतन छावड़ा, अमित पापट, रितेश पटेल, परेश आसद कोटा, संदीप असद कोटा तथा निकुंज ललन को पणजी से 15 किलोमीटर दूर स्थित एक समुद्रतटीय गांव कैंडोलिम के एक रेसॉर्ट से हिरासत में लिया गया.'

अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस की हिरासत में एक सट्टेबाज टिंकू मैंडी से पूछताछ के दौरान इन सट्टेबाजों का खुलासा हुआ. मैंडी ने गोवा पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज को देखकर इन सट्टेबाजों की पहचान की. इसके बाद उन्हें पकड़ने के लिए छापे डाले गए.

गोवा पुलिस निरीक्षक निलेश राणे ने बताया कि गिरफ्तार संदिग्ध सट्टेबाज आईपीएल में सट्टेबाजी के रुपये इकट्ठा करने के लिए पिछले 45 दिनों से गोवा में डेरा डाले हुए थे. आईपीएल भी 45 दिनों तक चला. वे मुंबई से गोवा आए थे.

Advertisement

दिल्ली पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, 'सट्टेबाजों के पास से चार लैपटॉप, 44 मोबाइल फोन, एप्पल का एक आईपैड, एक एलसीडी टीवी, मोबाइल चार्ज करने वाले चार बोर्ड और मोबाइल का सिग्नल बढ़ाने वाली एक मशीन बरामद किए गए.' गोवा पुलिस सूत्रों के अनुसार पिछले सप्ताह गोवा पहुंची दिल्ली पुलिस की अगुवाई में यह छापे डाले गए.

Advertisement
Advertisement