उत्तर प्रदेश पुलिस के लिए लोकसभा चुनाव की मतगणना के बाद जहां कानून व्यवस्था चुनौती बनी हुई है, वहीं प्रदेश के ही गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस बदमाशों के लिए सरदर्द साबित हो रही है. जिले की पुलिस ने दो दिवसीय ऑपरेशन रॉबर्ट हंट के तहत हत्या, लूट, डकैती जैसे संगीन अपराधों में वांछित 25 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा. पुलिस के हत्थे चढ़े इन अपराधियों से पूछताछ के आधार पर कई घटनाओं का खुलासा भी किया.
एसएसपी वैभव कृष्ण के निर्देश पर चलाए गए ऑपरेशन में हुई इन गिरफ्तारियों से पुलिस ने जिले में क्राइम घटने का विश्वास व्यक्त किया. पकड़े गए बदमाशों में से 3 एक से अधिक मामलों में वांछित थे. पुलिस ने महागुन के ऑफिस पर हुई डकैती की घटना में शामिल 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस ने इनके पास से लूट के 3 लाख 25 हजार रुपये बरामद कर लिया है.
एक वर्ष से वांछित थे 3 अभियुक्त
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में से 3 अभियुक्त एक साल से अधिक समय से वांछित चल रहे थे. थाना 24 के सेक्टर 70 स्थित एक पेट्रोल पंप पर गत दिनों हुई लूट की घटना में वांछित एक अपराधी भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार सभी अपराधी ऐसे ही अलग-अलग मामलों में वांछित थे. पुलिस के आला अधिकारियों की मानें तो इस तरह की कार्रवाई से आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगेगा.
गौरतलब है कि चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद पुलिस के लिए कानून-व्यवस्था चुनौती बन गई है. अमेठी में भाजपा कार्यकर्ता, तो गाजीपुर में सपा समर्थक की हत्या हुई. दोनों ही मामलों में नवनिर्वाचित सांसद पहुंचे. अमेठी में स्मृति ईरानी ने मारे गए कार्यकर्ता की अर्थी को कंधा दिया, तो वहीं गाजीपुर में सांसद अफजाल शव सड़क पर रख बैठ गए. ऐसे माहौल में पुलिस की यह कार्रवाई बेखौफ हो चले अपराधियों को कड़ा संदेश मानी जा रही है.