गुजरात में एक बार फिर डॉक्टरों की लापरवाही का भयानक सच सामने आया है. यहां एक महिला के पेट में एक्स-रे के दौरान कैंची दिखने से हड़कंप मच गया. महिला ने 5 साल पहले एक अस्पताल में पेट का ऑपरेशन करवाया था. ऑपरेशन के दौरान कैंची महिला के पेट में ही रह गई थी.
मामला अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का है. मिली जानकारी के अनुसार, साल 2012 में सिविल अस्पताल में पीड़िता ने पेट दर्द होने के कारण पेट का ऑपरेशन करवाया था. ऑपरेशन में महिला के पेट से 4 किलो की गांठ निकाली गई थी. लेकिन उस ऑपरेशन में डॉक्टरों की लापरवाही के चलते एक कैंची महिला के पेट में ही छूट गई.
पेट के ऑपरेशन के बाद भी महिला पेट दर्द से परेशान रही. बीते दिनों जब महिला के पेट में दर्द ज्यादा बढ़ा तो वह एक बार फिर उसी अस्पताल पहुंची. डॉक्टरों ने महिला का एक्स-रे करवाया और महिला की एक्स-रे रिपोर्ट देखकर डॉक्टर हैरान रह गए. दरअसल महिला के पेट में उन्हें एक कैंची नजर आई.
पेट में कैंची होने की जानकारी मिलते ही महिला को गहरा आघात पहुंचा और वह बेहोश हो गई. फिलहाल महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जल्द महिला का ऑपरेशन कर कैंची बाहर निकाली जाएगी. इस केस के सामने आने के बाद डॉक्टर भी सकते में हैं, उनका कहना है कि कैसे कोई इंसान पेट में लोहे की कैंची के साथ पांच साल तक जिंदा रह सकता है.