scorecardresearch
 

भोपाल पुलिस से की शिकायत, सर टेलर ने कच्छा छोटा सिला, केस दर्ज करो

एक शख्स ने भोपाल में एक टेलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत में लिखा था कि टेलर ने मेरा कच्छा छोटा सिल दिया है, इसलिए इसपर उचित कार्रवाई की जाए. जबकि, मैंने उसे दो मीटर कपड़ा दिया था.

Advertisement
X
भोपाल में टेलर ने कच्छा छोटा क्या सिला, उसकी हो गई पुलिस से शिकायत. (फाइल फोटो)
भोपाल में टेलर ने कच्छा छोटा क्या सिला, उसकी हो गई पुलिस से शिकायत. (फाइल फोटो)

  • टेलर के खिलाफ हबीबगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत
  • पुलिस वाले केस देख हैरान, अदालत जाने को कहा

कई बार लोग अजीबो-गरीब हरकत करते हैं. एक शख्स ने भोपाल में एक टेलर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की. शिकायत में लिखा था कि टेलर ने मेरा कच्छा छोटा सिल दिया है, इसलिए इसपर उचित कार्रवाई की जाए.

ये मामला है भोपाल के हबीबगंज पुलिस स्टेशन का. थाने के तहत आने वाले भीम नगर के निवासी कृष्ण कुमार दुबे ने एक टेलर के खिलाफ लिखित शिकायत दी. यह शिकायत देख पुलिस खुद हैरान रह गई.

untitled-1-copy_071720045326.jpgहबीबगंज पुलिस स्टेशन में दी गई शिकायत की कॉपी.

शिकायत में आवेदक कृष्ण कुमार दुबे ने लिखा है कि उसने अपने पड़ोस में टेलर का काम करने वाले एक शख्स को 2 मीटर कपड़ा कच्छा बनाने के लिए दिया था लेकिन इसके बावजूद उसने छोटा कच्छा सिल दिया. इसके बाद जब टेलर को कच्छा बड़ा करने को कहा तो उसने मना कर दिया. कृष्ण कुमार दुबे ने पुलिस से मांग की है कि उसका शिकायती आवेदन स्वीकार किया जाए. टेलर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए.

Advertisement

मगरमच्छ का हमला मोबाइल में कैद, एक झटके में पानी के अंदर चला गया शख्स

इस बारे में हबीबगंज थाना प्रभारी राकेश श्रीवास्तव ने 'आजतक' को बताया कि 16 जुलाई को कृष्ण कुमार दुबे नाम के आवेदक ने टेलर के खिलाफ लिखित शिकायती आवेदन दिया था. हमने उसे बताया कि इस तरह की शिकायत पर कार्रवाई पुलिस के अधिकार क्षेत्र में नहीं आती. इसलिए उसका आवेदन अस्वीकार करते हुए उसे कोर्ट में जाने को कहा है.

Advertisement
Advertisement