राजस्थान के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बाडमेर जिले में एक पुलिस चौकी
में तैनात हेड कॉन्स्टेबल को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर
लिया. ब्यूरो ने यह कार्रवाई एक शिकायत मिलने पर की.
ब्यूरो के महानिरिक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता बलवन्त राम के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का एक मामला दर्ज था, जिसकी जांच बिसाला पुलिस चौकी पर तैनात हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल कर रहा था.
शिकायतकर्ता का आरोप है कि मामले में उसकी मदद करने की एवज में हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल ने उससे 25 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी. इसके बाद मामला 20 हजार रुपये में तय हुआ. बलवन्त राम ने इस बात की शिकायत ब्यूरो से कर दी.
बाडमेर जिले में ब्यूरो टीम के उप पुलिस अधीक्षक अन्नराज राजपुरोहित ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कर हेड कॉन्स्टेबल मांगीलाल को बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया गया. उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.
इनपुट- भाषा