मध्य प्रदेश के सागर जिले में लोकायुक्त और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. लोकायुक्त ने व्यापार कर विभाग के दो अधिकारियों और एक टैक्स सलाहकर को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त ने यह कार्रवाई एक शिकायत मिलने के बाद की.
दरअसल सागर जिले में एक पिपरमेंट ऑयल व्यापारी को सेल टैक्स विभाग के दो अधिकारी लगातार परेशान कर रहे थे. वे व्यापारी से रिश्वत मांग रहे थे. परेशान होकर व्यापारी ने इस बात की शिकायत राज्य के लोकायुक्त कार्यालय में कर दी.
लोकायुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक योजना बनाई. जिसके तहत जिला सेल टैक्स विभाग के डिप्टी कमिश्नर और असिस्टेंट कमिश्नर सहित एक टैक्स सलाहकार को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.
लोकायुक्त और पुलिस ने यह कार्रवाई मंगलवार देर रात तक की.