बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने नवादा के सिरदला के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार और कार्यालय में लेखपाल रामा शंकर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी के अनुसार, न्यू एरिया मोहल्ला निवासी राजू कुमार सिन्हा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके 13 लाख रुपये विपत्र की राशि स्थानान्तरण के लिए मनोज और रामा शंकर रिश्वत मांग रहे थे.
पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार शुक्ल के नेतृत्व में गठित एक टीम ने मनोज और रामाशंकर को राजू से रिश्वत के तौर पर क्रमश: 78 हजार और 30 हजार रुपये लेते हुए उनके कार्यालय में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.