scorecardresearch
 

गाजियाबादः पति को था पोर्न देखने का शौक, गैर मर्दों से कहा- 'वैसा ही करो पत्नी के साथ'

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक रुह को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पति अपनी पत्नी को जबरन गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करता था. इस दौरान वह खुद वहां खड़े होकर अपनी पत्नी को गैर मर्दों के साथ संबंध बनाते हुए देखता था.

Advertisement
X
5 सालों से पत्नी की आबरु को कर रहा था तार-तार
5 सालों से पत्नी की आबरु को कर रहा था तार-तार

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक रुह को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक हैवान पति अपनी पत्नी को जबरन गैर मर्दों के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर मजबूर करता था. इस दौरान वह खुद वहां खड़े होकर अपनी पत्नी को गैर मर्दों के साथ संबंध बनाते हुए देखता था. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़िता ने बताया कि उसका पति अश्लील फिल्मों का शौकीन है. इसी सनक में एक दिन उसने अपनी पत्नी को गैर मर्दों के सामने परोस दिया. पीड़िता की माने तो आरोपी जैसा अश्लील फिल्मों में देखता था, वैसा ही दूसरे मर्दों को उसके साथ करने के लिए कहता था. पीड़िता के मुताबिक, यह सब पिछले 5 साल से चल रहा था.

अपने गृहस्थ जीवन और बच्चों की खातिर उसने सब कुछ सहन किया. मामले का खुलासा तब हुआ जब अचानक एक दिन उसके पति ने उसे एक साथ तीन लोगों के साथ संबंध बनाने के लिए कहा. पीड़िता ने चुपचाप कमरे में एक फोन छुपाकर रख दिया और अपने पति की घिनौनी करतूतों का वीडियो बना लिया.

Advertisement

पीड़िता फौरन वीडियो लेकर पुलिस के पास पहुंची. उसकी दर्दनाक आपबीती सुन पुलिस भी सन्न रह गई. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement
Advertisement