Deoria News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में छेड़छाड़ के आरोपी महिला डिग्री कॉलेज के निलंबित कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेश भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने निलंबित कार्यवाहक प्रिंसिपल को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह देवरिया से भागने की फिराक में था. राजेश भारती पर लड़कियों ने अश्लील हरकत व छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे. इस मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन से लिखित शिकायत की गई थी. इसके बाद उसे पद से हटा दिया गया था.
जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश भारती के आवास से एक लड़की का संदिग्ध परिस्थिति में निकलकर कार में बैठते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था. इसके बाद यह मामला तूल पकड़ने लगा. जब इसकी सूचना उच्च शिक्षा के अधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार मिश्र को मिली तो वे तुरंत कॉलेज पहुचे और कॉलेज स्टाफ और छात्राओं से जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने आरोपी को पद से हटाते हुए निलंबित कर दिया.
वीडियो वायरल होने के बाद से आरोपी कार्यवाहक प्रिंसिपल लीव पर था. माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री गुलाब देवी देवरिया समीक्षा करने पहुंचीं तो उनके संज्ञान में मामला आया. उन्होंने जिला प्रशासन को 4 सदस्यीय टीम गठित कर जांच के आदेश दिए. दूसरी तरफ नई कार्यवाहक प्रिंसिपल की तहरीर पर पुलिस ने देर रात कोतवाली में छेड़छाड़ का केस दर्ज कर लिया. 24 घंटे के भीतर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
यह भी पढ़ेंः रात में आओ, मिलो तो कभी...प्रिंसिपल का छात्रा से अकेले में मिलने की बातचीत का ऑडियो वायरल
एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने कहा कि महिला डिग्री कॉलेज के कार्यवाहक प्रिंसिपल के विरुद्ध अंडर ग्रेजुएट लड़कियों ने छेड़छाड़ करने शिकायत की थी. इस बीच एक वीडियो भी वायरल हुआ. वर्तमान कार्यवाहक प्राचार्य की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.