scorecardresearch
 

STF ने C-TET का पर्चा लीक करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़, लोगों से मोटी रकम लेकर बेचते थे पेपर

STF उत्तर प्रदेश ने मोटी रकम लेकर CTET का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. STF ने मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से गिरोह के 2 सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग CTET अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें पेपर आउट कराते थे.

Advertisement
X
पर्चा लीक मामले में 2 लोग गिरफ्तार
पर्चा लीक मामले में 2 लोग गिरफ्तार

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र से एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने मोटी रकम लेकर CTET का पेपर आउट कराने वाले गिरोह का भंड़ाफोड़ किया है. STF ने गिरोह के 2 सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग CTET अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर उन्हें पेपर आउट कराते थे.

गिरफ्तार किए गए लोगों में रोहतक के सोमबीर और मथुरा के महक सिंह शामिल हैं. STF ने इन के पास से 3 मोबाइल फोन, 2 C-TET एडमिट कार्ड, 2 आधार कार्ड, 1 पेन कार्ड और 1 स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की है. STF ने दोपहर 11.45 बजे कंकरखेड़ा बाईपास मेरठ से दोनों लोगों को गिरफ्तार किया.

STF की टीमें रख रही थीं खास निगरानी

एसटीएफ उत्तर प्रदेश ने बयान जारी कर बताया गया कि STF ने C-TET की परीक्षा में नकल कराने की शिकायतें मिलने पर एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया था. टीमों को कहा गया था कि सतर्क दृष्टि रखें और ऐसा करने वाले लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही और गिरफ्तारी करें. जिसके बाद बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ फील्ड यूनिट मेरठ के नेतृत्व में एस०टी०एफ० फील्ड इकाई, मेरठ की टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी.

Advertisement

अधिकारियों को मिली खास जानकारी

17 जनवरी को फील्ड इकाई मेरठ को सूचना मिली कि हरियाणा का रहने वाला सोमबीर जो शामली से टेट का पेपर आऊट कराने में वांछित है और आयोजित होने वाली सीटेट की परीक्षा में भी पेपर आऊट कराकर अभ्यार्थियों से मोटी रकम लेकर भर्ती कराने की फिराक में है और कंकरखेड़ा बाईपास कैलाशी नर्सिंग होम पर आने वाला है.

इस सूचना पर एसटीएफ मेरठ की एक टीम कंकरखेड़ा बाईपास पर कैलाशी नर्सिग होम से 100 मीटर पहले ही आड़ में खड़े होकर इन्तजार करने लगी. कुछ समय बाद एक सिल्वर रंग की स्विफ्ट डिजायर गाड़ी कैलाशी नर्सिंग होम के पास आकर रुकी. फिर लोग 2 लोग गाड़ी से नीचे उतरे, जिन्हें कि दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से उपरोक्त बरामदगी की गई. 

रोहतक में ढाबा चलाता है गिरफ्तार

गिरफ्तार सोमबीर से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वह रोहतक, हरियाणा में ढाबा चलाता है और महक सिंह व अन्य के साथ मिलकर कई सालों से पेपर आऊट कराकर अभ्यर्थियों से मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाने व बेचने का काम करते हैं. STF को जानकारी मिली कि होने वाली सीटेट परीक्षा का पेपर भी इसके पास आने वाला था, जिसे वह अभ्यार्थियों को बेचता. आज वह पेपर आने पर अभ्यर्थियों को पेपर देने व उनसे पैसे लेने मेरठ आया था. पूछताछ पर बताया कि वह परीक्षा के पेपर महक सिंह से लेता है. 

Advertisement

इससे पहले 13 जनवरी को सी-टेट का पेपर हुआ था, जो इसके पास 7 बजे के करीब महक सिंह ने भेज दिया था, जो इसके फोन में मिला है. इस पेपर को इसने ए-पैक्स ऑनलाइन सोल्यूशन लैब, फरीदाबाद में सुबह 9:30 बजे वाली शिफ्ट में अभ्यर्थियों को पढ़ाया था. उसके बाद इसने बदरपुर बॉर्डर मेट्रो स्टेशन पर एक छात्रा को भी पेपर पढ़वाया था, जिसका पेपर जे. एन. इण्टर नेशनल स्कूल बदरपुर दिल्ली में था. 

पेपर शुरू होने से पहले ही आरोपियों को मिल जाता था

साल 2021 में यूपी-टेट का जो पेपर आऊट हुआ था, वह पेपर भी इसके पास परीक्षा शुरू होने से पहले ही आ गया था, जिसे इसने कई अभ्यार्थियों को पढ़वाया था. सोमबीर साल 2018 में आयोजित ग्रुप-डी की परीक्षा में नकल कराने के मामलें में थाना साइबर थाना सेक्टर-36 नोएडा से जेल जा चुका है. वहीं दूसरे आरोपी महक सिंह ने पूछताछ में बताया कि वह मथुरा में प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता है और कई सालों से पेपर आऊट कराने के धंधे में लिप्त है. वह प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लेकर अभ्यर्थियों को पढ़वाता है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ में मुकदमा लिखा गया है और स्थानीय पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement