मुंबई पुलिस ने गोवा में लक्जरी बीच रिसॉर्ट चलाने वाले एक होटल कारोबारी और उसके बुजुर्ग माता-पिता के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. कारोबारी की पत्नी ने इल्जाम लगाया है कि उसके सास-ससुर और पति ने उसे मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया और उस पर हमला भी किया. मुंबई पुलिस के अफसर ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक, मुंबई के वर्ली निवासी 46 वर्षीय होटल व्यवसायी प्रहलाद आडवाणी और उसके बुजुर्ग माता-पिता के खिलाफ शिकायतकर्ता महिला पर हमला करने और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसका पति उसके माता-पिता से पैसे मांगता था और उसे शक था कि उसका विवाहेतर संबंध है.
मुंबई पुलिस ने इस बारे में जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि 43 वर्षीय शिकायतकर्ता महिला ने अपने पति प्रहलाद आडवाणी, उसके 85 वर्षीय पिता सुंदरगुर दास और मां मेनका (78) के खिलाफ 13 जून को शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि पीड़िता का पति गोवा में अपने होटल और रिसॉर्ट व्यवसाय के तहत एक लक्जरी बीच रिसॉर्ट का मालिक है और उसका संचालन भी करता है.
पुलिस ने बताया कि अपनी शिकायत में कारोबारी की पत्नी शहाना ने कहा कि नवंबर 2012 से 12 जून 2024 के बीच उन्हें प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद आपराधिक विश्वासघात, स्वेच्छा से चोट पहुंचाने, जानबूझकर अपमान करने का मामला दर्ज किया गया है. आरोपी होटल व्यवसायी ने कथित तौर पर कई मौकों पर अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया.
एफआईआर में कहा गया है कि उसने शादी के समय 5 लाख रुपये की कलाई घड़ी भी मांगी थी और उसकी इच्छा उसके पिता ने पूरी की थी. साल 2017 में शिकायतकर्ता के पिता ने मनाली में अपनी संपत्ति बेची थी, जिसके बाद आडवाणी और उनके माता-पिता ने उस आय में हिस्सा मांगना शुरू कर दिया था.
FIR में कहा गया है कि जब पीड़िता ने अपने पिता की संपत्ति से अलग होने की बात कही, तो आडवाणी ने उसके साथ मारपीट की और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया. अपनी शिकायत में महिला ने अपने पति पर यह भी आरोप लगाया कि उसे शक था कि उसका विवाहेतर संबंध हैं.