scorecardresearch
 

ISI के निशाने पर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल... शहजाद भट्टी टेरर मॉड्यूल का भंडाफोड़, 3 आतंकी अरेस्ट

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान समर्थित शहजाद भट्टी मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है. यह वही मॉड्यूल है जिस पर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई की हत्या की साजिश रचने का आरोप है. अनमोल को हाल ही में अमेरिका से भारत लाया गया है.

Advertisement
X
पाकिस्तान में बैठा मास्टरमाइंड, शहजाद भट्टी मॉड्यूल ने ऐसे रची खौफनाक साजिश. (Photo: ITG)
पाकिस्तान में बैठा मास्टरमाइंड, शहजाद भट्टी मॉड्यूल ने ऐसे रची खौफनाक साजिश. (Photo: ITG)

दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर चल रहे एक टेरर मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. यह मॉड्यूल पाकिस्तान में बैठे गैंगस्टर शहजाद भट्टी चला रहा था, जो ISI से निर्देश लेकर भारत में टारगेट किलिंग और ग्रेनेड हमलों की साजिश रच रहा था. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इसका सबसे बड़ा टारगेट अनमोल बिश्नोई था.

एडिशनल CP प्रमोद कुमार कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी हरगुनप्रीत सिंह (पंजाब), विकास प्रजापति (दतिया, मध्य प्रदेश) और आरिफ (बिजनौर, उत्तर प्रदेश) सीधे शहज़ाद भट्टी से संपर्क में थे. ये वही लोग हैं जिन्होंने 25 नवंबर को पंजाब के गुरदासपुर सिटी पुलिस स्टेशन के बाहर हैंड ग्रेनेड फेंका था. ये हमला भट्टी के निर्देश पर किया गया था. मोबाइल चैट्स, वॉयस नोट्स से पुष्टि हो गई है.

तीनों आतंकी पंजाब में कई जगहों की रेकी कर चुके थे. वीडियो फुटेज, वॉयस चैट्स, लोकेशन डेटा और सोशल मीडिया ऐप्स पर हुई बातचीत से साफ है कि यह मॉड्यूल सिर्फ एक गैंग नहीं, बल्कि पूरी तरह से सक्रिय टेरर सेल की तरह काम कर रहा था. भट्टी सोशल मीडिया के ज़रिए युवाओं को भर्ती कर अपने साथ जोड़ता था और भारत में ग्रेनेड अटैक और टारगेट किलिंग की प्लानिंग करवा रहा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के 'छोटे' भाई के गुनाहों की 'बड़ी' है लिस्ट... जानिए कौन है अनमोल बिश्नोई!

Gangster Anmol Bishnoi

इस मॉड्यूल के लिंक भी मिले हैं, जिन्हें दिल्ली पुलिस पंजाब पुलिस के साथ साझा करेगी. स्पेशल सेल का दावा है कि जल्द और गिरफ्तारियां होंगी. विकास के पास से एक पिस्टल और 10 जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस खुलासे के बाद अनमोल बिश्नोई की सुरक्षा बड़ा सवाल बन गई है. उसने 27 अक्टूबर को अपने वकील के ज़रिए कोर्ट में अर्जी दिया था कि शहज़ाद भट्टी से उसे जान का वास्तविक खतरा है. 

28 नवंबर को NIA ने भी अदालत में इस खतरे की पुष्टि की थी. जांच एजेंसी ने कहा था कि ऐसे इनपुट उनके पास मौजूद हैं. अनमोल बिश्नोई ने कोर्ट से मांग की है कि उसे पेशी के दौरान बुलेटप्रूफ गाड़ी में लाया जाए, बुलेटप्रूफ जैकेट दी जाए. इतना ही नहीं उसकी वकीलों और परिवार की सुरक्षा की समीक्षा करके उनको उचित सुरक्षा प्रदान की जाए . उसके वकील ने कहा कि परिवार पर भी लगातार तनाव में है. 

सोशल मीडिया पर आए धमकी भरे वीडियो और शहजाद भट्टी के पुराने हमलों का रिकॉर्ड इस खतरे को और गंभीर बनाता है. मार्च 2025 में जालंधर में एक यूट्यूबर के घर हुए ग्रेनेड हमले की जिम्मेदारी भी इसी गैंगस्टर ने ली थी. इसलिए सुरक्षा एजेंसियां अनमोल बिश्नोई के खतरे को सिर्फ धमकी नहीं, बल्कि असली टेरर इनपुट मानकर जांच कर रही हैं. दिल्ली पुलिस की कार्रवाई भट्टी मॉड्यूल को बड़ा झटका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement