scorecardresearch
 

Law and Order: पुलिस में कहां होता है 'असलहा' शब्द का इस्तेमाल, क्या है इसका मतलब?

पुलिस में अंग्रेजी (English), फारसी (Persian) और उर्दू (Urdu) के बहुत से शब्दों (Words) का इस्तेमाल होता है. पुलिस ऐसे शब्दों का प्रयोग अपने रोजमर्रा के काम में करती है. ऐसा ही एक शब्द है असलहा.

Advertisement
X
पुलिस हथियारों के लिए अधिकांश 'असलहा' शब्द का इस्तेमाल करती है
पुलिस हथियारों के लिए अधिकांश 'असलहा' शब्द का इस्तेमाल करती है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस आम बोलचाल की भाषा में इस्तेमाल करती है ये शब्द
  • हथियारों के लिए लिखा पढ़ी में भी इस्तेमाल होता है ये शब्द
  • अरबी भाषा से आता है 'असलहा' शब्द

हमारे देश की पुलिस प्रणाली (Police system) और पुलिस प्रक्रिया (Police procedure) में अंग्रेजी (English), फारसी (Persian) और उर्दू (Urdu) के बहुत से शब्दों (Words) का इस्तेमाल होता है. पुलिस ऐसे शब्दों का प्रयोग अपने रोजमर्रा के काम में करती है. ऐसा ही एक शब्द है असलहा (Aslahaa). जिसे अस्लहा भी कहा जाता है. तो चलिए जानते हैं कि आइए जानते हैं कि 'असलहा' शब्द का अर्थ क्या है? और पुलिस इसका इस्तेमाल कैसे करती है?

असलहा का मतलब (Meaning of Aslahaa)
'असलहा' अक्सर पुलिस वालों के मुंह से आपने ये शब्द सुना होगा. पुलिस आमतौर पर थानों में या अपने काम के दौरान असलहा शब्द का इस्तेमाल करती है. दरअसल, असलहा या अस्लहा शब्द अरबी (Arabi) भाषा से आता है. जिसका अर्थ अंग्रेजी भाषा में Weapon होता है. जबकि इसे हिंदी और आम बोल चाल की भाषा में हथियार और अस्त्र-शस्त्र भी कहते हैं. इसके बहुत से पर्यायवाची भी हैं, जिनमें अस्त्र, शस्त्र, अस्त्र-शस्त्र, आयस, आयुध, विधु, शस्त्रास्त्र, सस्य, साज, साज़ भी शामिल हैं. अस्त्र-शस्त्र, हथियार, जंग के हथियार, लड़ाई के साधन जैसे तलवार, भाले, बंदूक़ आदि इसी असलहा शब्द के तहत आते हैं.

पुलिस से क्या है इस शब्द का संबंध?
पुलिस विभाग (Police Department) समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखना काम करता है. शांति सौहार्द बनाए रखना भी पुलिस की जिम्मेदारी होती है. इसके अलावा अपराध को रोकना और अपराधियों को पकड़ना भी पुलिस के अहम काम में शामिल है. ऐसे में अपराधियों का मुकाबला करने के लिए पुलिस को हथियारों यानी असलहा की ज़रूरत होती है. तो पुलिस को ज़रूरत पड़ने पर कानून हथियार इस्तेमाल करने की इजाजत देता है. हथियार हर पुलिस वाले के प्रशिक्षण और काम में शामिल होते हैं. पुलिसवालों को कई तरह के हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें--- Law and Order: जानिए, क्या होती है पुलिस गार्द, कैसे करती है काम? 

ऐसे में पुलिस विभाग के कर्मचारियों (Employees) और अधिकारियों (Officers) के बीच हथियारों के लिए 'असलहा' शब्द ही इस्तेमाल होता है. क्योंकि पुलिस की कागजी कार्रवाई और अदालत की कार्यवाही में भी हथियारों के लिए 'असलहा' शब्द का इस्तेमाल किया जाता है. पुलिस कर्मचारी या अधिकारी जांच, विवेचना (investigation) आदि के दौरान भी हथियारों के लिए असलहा शब्द लिखते हैं.

इसी प्रकार संबंधित थाने की जनरल डायरी (General diary) में हर पुलिस का जवान और अधिकारी मय असलहा रवानगी (Departure) और आमद (Arrival) दर्ज कराता है. यानी उन्हें थाने की जनरल डायरी में असलहा लाने और ले जाने की जानकारी दर्ज करनी पड़ती है. इसी प्रकार Duty के वक्त असलहा ले जाने और लाने की जानकारी पुलिस लाइन में दर्ज होती है. 

किसी घटना के समय या दबिश और छापेमारी के दौरान बरामद हथियार यानी असलहे की जानकारी भी जीडी और पुलिस के मानखाना रजिस्टर में दर्ज की जाती है. अधिकांश जगहों पर हथियारों के लिए असलहा शब्द ही इस्तेमाल होता है.

ज़रूर पढ़ें--- Law and Order: जानिए क्या होती है पुलिस लाइन, किसे कहते हैं आदेश कक्ष? 

तो अब आप समझ गए होंगे कि असलहा शब्द का क्या मतलब होता है और इसका इस्तेमाल पुलिस विभाग में कब, क्यों और कहां होता है. इसी तरह की जानकारी हम आपके लिए अपनी इस खास सीरीज लॉ एंड ऑर्डर में आगे भी प्रकाशित करते रहेंगे. देश और दुनिया की तमाम ख़बरों के लिए आप पढ़ते और देखते रहिए आजतक.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement