कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रहीं. कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान को गुरुवार के दिन दिल्ली पुलिस ने फिर से गिरफ्तार कर लिया. दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान को पुलिसकर्मी के साथ बदतमीजी और गाली-गलौज करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने गाड़ी चोरी के एक मामले में तहकीकात के दौरान बदतमीजी के मामले में गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि दिल्ली पुलिस की एक टीम गाड़ी चोरी के मामले की तहकीकात कर रही थी. पुलिस टीम इसके लिए शाहीन बाग इलाके में गई थी.
आरोप है कि गाड़ी चोरी के मामले में तहकीकात के लिए शाहीन बाग पहुंची दिल्ली पुलिस की टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही थी. इसी बीच मोहम्मद आसिफ खान मौके पर पहुंचे और पुलिसवालों से बदतमीजी करने लगे. कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान पर मामले की तहकीकात कर रहे पुलिसकर्मियों के साथ गाली-गलौज करने का भी आरोप है.
दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने कांग्रेस नेता मोहम्मद आसिफ खान को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. दिल्ली पुलिस ने मोहम्मद आसिफ खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 186, 353, 341,153A के तहत मामला दर्ज किया है.
गौरतलब है कि दिल्ली कांग्रेस के कद्दावर नेताओं में गिने जाने वाले मोहम्मद आसिफ खान को दिल्ली पुलिस ने इससे पहले नवंबर महीने में भी गिरफ्तार किया था. पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान को पिछले साल नवंबर महीने में भी एक पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.