एक शादीशुदा महिला की हैरान कर देने वाली कहानी सामने आई है. महिला की मां के किसी से अवैध संबंध थे. जब उस शख्स ने लड़की से भी संबंध बनाना चाहे तो उसने इनकार कर दिया. इस बात की उसे खौफनाक सजा मिली. उसके साथ उस शख्स ने ही नहीं बल्कि लड़की के सगे पिता और भाई ने भी रेप कर दिया. इससे भी उनका मन नहीं भरा तो उसके जिस्म का सौदा कर अन्य लोगों को सौंप दिया. जब वह गर्भवती हो गई तो उसकी शादी कर दी लेकिन उसके बाद स्थिति और ज्यादा खतरनाक हो गई. यह हैरान कर देने वाला मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में सामने आया.
2/7
पीड़िता ने बताया कि मेरी मां के संबंध राजेंद्र प्रधान से थे. वह गलत काम करते थे. मैंने गलत काम करने से मना किया तो मेरे साथ मेरे सगे पिता, सगे भाई, राजेंद्र प्रधान और दिलीप ने बलात्कार किया और जान से मार देने की धमकी भी दी. उसके बाद में 5 लोगों से पैसे ले लेकर मेरे जिस्म को दूसरों को सौंप दिया. इन लोगों से वह पैसे ले कर आते थे.
3/7
नाबालिग अवस्था में पिता और सगे भाई जान से मारने की धमकी देकर जबरिया बलात्कार करते रहे. साथ ही धन के लालच में चचेरे भाई, सचिन, राजेन्द्र, शनि यादव, राजपाल, दिलीप, सुमित आदि से पैसे वसूलकर दुष्कर्म करवाते रहे.
Advertisement
4/7
जब मेरे पेट में बच्चा आ गया तो 19 अप्रैल 2019 को मेरी शादी कर दी गई. शादी के 17 दिन के बाद ही 6 मई 2019 में बच्चा पैदा हो गया. उसके बाद मैंने अपने ससुराल वालों को सब सच-सच बता दिया. उस दिन मेरे ससुराल वालों ने सब कुछ जानते हुए भी मेरे बच्चे और मुझे स्वीकार कर लिया.
5/7
लेकिन उधर मेरे मायके वाले षडयंत्र कर रहे थे. मेरे मायके वाले राजेंद्र प्रधान और अन्य जितने लोग हैं, वह मेरे बच्चे को मार देना चाहते थे. उसके बाद में मुझे अलग कर फिर से यही धंधा करवाना चाहते थे. ससुराल की जमीन-जायदाद का जो हिस्सा है, वह सब अपने नाम कराना चाहते थे. ससुराल वालों को दहेज एक्ट में फंसाना चाहते थे.
6/7
उसके बाद मेरे ससुर का एक्सीडेंट कराने की कोशिश की गई थी. मेरे पिताजी के मामा भी मेरी ससुराल आकर मेरे साथ बलात्कार करने का की कोशिश करने लगे. उसके बाद मैंने 100 नंबर पर फोन किया तो वहां से आश्वासन मिला कि मामला दर्ज हो जाएगा. अब पुलिस कह रही है कि लखनऊ में केस दर्ज कराओ. मैं वहां जाकर केस दर्ज नहीं कराना चाहती क्योंकि वहां जाने में जान का खतरा है. वहां जाने पर हमारी हत्या भी हो सकती है. मैं उन्नाव में ही केस दर्ज कराना चाहती हूं.
7/7
उन्नाव के एएसपी विनोद कुमार पांडेय ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला ने पुलिस ऑफिस में आकर एक एप्लिकेशन दी है कि उसके पिता और भाई शादी के कई साल पहले से रेप करते रहे थे और कई लोगों से करवाते थे. शादी के पहले जब गर्भ रुक गया तब उन्होंने उसकी शादी जनपद उन्नाव थाना कोतवाली क्षेत्र में कर दी. शादी के कुछ दिन के बाद उसके बच्चा पैदा हो गया. सूचना मिलने पर प्रकरण को देखते ही एसओ महिला थाना को बताया गया. जिसके संबंध में थाना महिला जनपद उन्नाव पर मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है और शीघ्र ही इस मामले में कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं.