पुलिस के अनुसार, हिरासत में लिए गए लड़कों ने पूछताछ में बताया कि रोहित और बादल ने बाबरपुर के पास गंदे नाले के पास शर्त लगाई थी. दो लोगों के बीच देशी शराब की तीन बोतल थीं. उसके साथी ही उसे पास के खाली प्लॉट में ले आए. अंदेशा है अधिक शराब पीने से ही बादल की मौत हुई है. फिलहाल धारा 174 के तहत कार्रवाई की है.