मामला, मध्य प्रदेश के खरगोन के कसरावद का है, यहां बलकवाड़ा थाना क्षेत्र के बलखड़ में आरोपी युवक ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. उसने अपने परिचित युवक को एक माह पहले बारह हजार रुपये उधार दिए थे. उसके द्वारा रुपए ना लौटा पाने पर उसे खेत पर बुलाया और उसके हाथ बांधकर पिटाई शुरू कर दी.