राजधानी दिल्ली में एक 16 साल की लड़की साक्षी पर 34 बार चाकू से ताबड़तोड़ वार किया गया. कातिल साहिल के सिर पर खून सवार था. साहिल ने साक्षी को तब तक गोदा जब तक वह जमीन पर नहीं गिर गई. अब मामले में पुलिस साहिल से पूछताछ कर रही है.