सूचना सेठ मामले में खुलासे हो रहे हैं. गोवा पुलिस सूत्रों के मुताबिक सूचना सेठ 6 जनवरी के पहले भी गोवा आई थी. पुलिस के मुताबिक सूचना 31 दिसंबर को गोवा अपने बेटे के साथ आई थी. गोवा पुलिस जांच कर रही है की 10 दिन में दो बार गोवा आने के पीछे सूचना का मकसद क्या था?