कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के मराठाहल्ली इलाके में एक महिला से बाइक सवार दो युवकों द्वारा सरेराह छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. यह घटना उस समय हुई जब महिला अपने ऑफिस से काम खत्म कर घर लौट रही थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि दो युवक बाइक पर उसका पीछा कर रहे थे और उन्होंने रास्ते में अश्लील इशारे किए और परेशान किया.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मराठाहल्ली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और तेजी से कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है. आरोपी की पहचान श्रीकांत के रूप में हुई है, जो एक निजी कंपनी में कार्यरत है.
पुलिस ने बताया कि वह उसी क्षेत्र में रहता है और घटना के तुरंत बाद फरार होने की कोशिश कर रहा था, लेकिन तकनीकी निगरानी के आधार पर उसे जल्द ही पकड़ लिया गया. पीड़िता के पेशे को लेकर फिलहाल स्पष्ट जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस का कहना है कि वह एक निजी फर्म में काम करती है.
पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (छेड़छाड़), 354D (पीछा करना) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. साथ ही, दूसरे आरोपी की तलाश भी जारी है, जो घटना के बाद फरार हो गया था.
इस घटना ने एक बार फिर बेंगलुरु जैसे बड़े महानगर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह की घटनाएं होने पर तुरंत 112 या नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं ताकि अपराधियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके.