बिहार के छपरा में गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन के एक कोच अटेंडेंट के खिलाफ छेड़खानी का केस दर्ज किया गया है. उस पर आरोप है कि उसने चलती ट्रेन में एक महिला यात्री के साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. यूपी की बलिया जीआरपी इस मामले की जांच कर रही है.
बलिया जीआरपी के एसएचओ विवेकानंद ने बताया कि ये घटना 22 अक्टूबर को ट्रेन के बलिया रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई. बिहार के मोतिहारी जिले की एक युवती के साथ कोच अटेंडेंट राकेश कुमार श्रीवास्तव ने छेड़छाड़ की और उसे परेशान किया, जब वो अपनी बर्थ पर सो रही थी.
पीड़िता ने तुरंत ट्रेन में ही रेलवे पुलिस को घटना की सूचना दी. महिला यात्री की शिकायत के आधार पर 24 अक्टूबर को छपरा जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया. एसएचओ ने बताया कि शनिवार को इस मामले को आगे की जांच के लिए बलिया जीआरपी को सौंप दिया गया है.
बताते चलें कि पिछले महीने बिहार से नई दिल्ली जा रही हमसफर एक्सप्रेस में भी छेड़छाड़ की घटना सामने आई थी. इस मामले के सामने आने के बाद लोगों ने आरोपी कोच अटेंडेंट की जमकर पिटाई कर दी. इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई. उसे कानपुर में उतारा गया. लेकिन मौत हो गई.
आरोप है कि रात में एक महिला वॉशरूम गई तो आरोपी उसकी बच्ची के साथ गलत हरकत करने लगा. मां के वापस आने पर बच्ची ने सारी बात बताई. इसके बाद गुस्साए लोगों ने आरोपी की जमकर पिटाई कर दी. मृतक का नाम प्रशांत कुमार था, जो बिहार के मुजफ्फरपुर के गांव का रहने वाला था.
प्रशांत कुमार हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन में कोच अटेंडेंट (फ़ोर्थ क्लास) के पद तैनात पर था. उसे आश्रित कोटे से ये नौकरी मिली थी. ट्रेन कानपुर सेंट्रल स्टेशन पहुंची तो जीआरपी ने उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तो उसे अस्पताल ले जाया गया.