पुलिस ने महाराष्ट्र के ठाणे जिले के काशीमीरा से एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है जिसने एआई तकनीक का इस्तेमाल कर अपनी महिला पड़ोसी से 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की.
आरोपी महिला ने फोन करके और खुद को पुरुष बताया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का इस्तेमाल करके आवाज बदल ली. इसके बाद पीड़ित महिला से कथित तौर पर 6 लाख रुपये से अधिक की ठगी की.
6 लाख से अधिक की ठगी
उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी गुरुवार को की गई. पुलिस अधिकारी ने बताया, 'आरोपी महिला रश्मि कर ने अपनी महिला पड़ोसी को धोखा दिया और खुद को पुरुष बताकर उसे विभिन्न किस्तों में 6.6 लाख रुपये देने के लिए धमकाया. हालांकि पीड़िता कभी कॉल करने वाले से नहीं मिली, लेकिन उसने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए पैसे चुकाए.'
यह भी पढ़ें: 105 आदिवासी महिलाओं से पौने दो करोड़ की ठगी... हैरान कर देगी एक शातिर परिवार की ये करतूत
तत्काल पैसों की जरूरत के लिए की ठगी
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसे तत्काल पैसे की जरूरत थी, इसलिए उसने कॉल के दौरान आवाज बदलने के लिए एआई तकनीक का इस्तेमाल किया.पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं और सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.