उत्तर प्रदेश के अमरोहा के एक गांव में पुलिस का अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. इसके चलते पुलिस ने 2 अवैध शराब कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से लगभग 200 लीटर मिलावटी शराब बरामद हुई है और 2 किलो यूरिया भी बरामद हुई है. गिरफ्तार करोबारी यूरिया से शराब बनाते थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई में जुट गई है.
दरअसल, ये मामला गंगा खादर इलाके के रहरा थाना इलाके का है. जहां पर गंगा की तलहटी में शराब माफिया यूरिया से शराब बनाने का कारोबार कर रहे थे. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी की है. जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी कंबाइंड आबकारी विभाग और पुलिस टीम ने की है. पुलिस ने मौके से 200 लीटर मिलावटी अवैध शराब बरामद की है.
लगभग 1500 लीटर शराब को मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया है. साथ ही मौके से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इनके कब्जे से 2 किलो यूरिया भी बरामद हुई है. अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि यह शराब कारोबारी यूरिया से शराब बनाने का काम करते थे फिलहाल पुलिस ने दोनों शराब माफियाओं के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई है.
अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस ने अपराध संख्या 61 पंजीकृत कर दफा 602 आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है. गिरफ्तार आरोपियों पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें