scorecardresearch
 

दिल्ली: आदर्शनगर में चार्टर्ड अकाउंटेंट की गोली मारकर हत्या, CCTV खंगाल रही पुलिस

आदर्श नगर थाना क्षेत्र में CA अनिल अग्रवाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि स्कूटी सवार हमलावर ने वारदात को अंजाम दिया है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राजधानी में सरेआम कत्ल की वारदात
  • स्कूटी पर सवार होकर आए थे हमलावर
  • पुलिस कर रही है आरोपियों की तलाश

दिल्ली पुलिस चाहे लाख दावे करती रही लेकिन राजधानी में बेखौफ अपराधी लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के आदर्श नगर थाना क्षेत्र का है. जहां अज्ञात हमलवारों ने एक शख्स की गोली मार कर हत्या कर दी. मृतक पेशे से एक चार्टर्ड अकाउंटेंट थे. 

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अनिल अग्रवाल के रूप में हुई है. बदमाशों ने मंगलवार की सुबह उन पर हमला किया. बताया जा रहा है कि चार्टर्ड अकाउंटेंट अनिल अग्रवाल जब आज सुबह अपने घर से बाहर थे, तभी स्कूटी पर सवार हमलावर उनके पास पहुंचे.

इससे पहले अनिल अग्रवाल कुछ समझ पाते, तभी स्कूटी सवार हमलावर ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गया. गोली पास से मारी गई थी. लिहाजा अनिल वहीं जमीन पर गिर पड़े और कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई.  

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन तब तक हमलावर पुलिस की पहुंच से दूर जा चुके थे. पुलिस ने अनिल का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस मौका-ए-वारदात के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि हमलावरों का सुराग मिल सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement