scorecardresearch
 

लखनऊः नाबालिग बच्चे से छेड़छाड़ में महिला गिरफ्तार, पीड़ित बन शिकायत करने पहुंची थी IG के पास

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में नाबालिग बच्चे (Minor Child) के साथ छेड़छाड़ (Molestation) करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार किया है. (सांकेतिक तस्वीर)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के खिलाफ पहले ही दर्ज हुआ था केस
  • नाबालिग के प्राइवेट पार्ट में मारी थी लात
  • फरियादी बनकर पहुंची थी पुलिस के पास

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखनऊ में नाबालिग बच्चे (Minor Child) के साथ छेड़छाड़ (Molestation) करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी महिला को उस समय जेल भेज दिया गया जब वह उल्टा नाबालिग बच्चे के खिलाफ शिकायत लेकर आईजी के पास पहुंची थी. आईजी ने महिला को गिरफ्तार कराया और जेल भेज दिया.

जानकारी के मुताबिक लखनऊ ग्रामीण के मलिहाबाद थाने के अंतर्गत नेहा नाम की एक महिला के खिलाफ पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ था. नाबालिग बच्चा नेहा के घर टीवी देखने गया था इस दौरान आरोपी ने बच्चे के साथ अश्लील हरकत की और प्राइवेट पार्ट में लात भी मारी थी. जिसके चलते बच्चे को गंभीर चोट आई थी. बच्चे के परिजनों ने छेड़छाड़ सहित अन्य मामलों में मलिहाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस मामले की जांच कर नेहा से पूछताछ करने वाली थी.

इससे पहले आरोपी नेहा आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह के यहां पहुंचकर उल्टा नाबालिग बच्चे के खिलाफ मारपीट और धमकी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराने के लिए फरियादी बनकर पहुंची थी. इस दौरान महिला को पहचान कर आईजी रेंज लखनऊ ने महिला पुलिसकर्मी बुलाकर उसकी गिरफ्तारी करवा दी और आरोपी महिला को जेल भेज दिया.

Advertisement

इसपर भी क्लिक करें- कानपुर: कमरे में अकेली थी नाबालिग लड़की, 'इंस्पेक्टर' ने किया बलात्कार

लक्ष्मी सिंह आईजी रेंज लखनऊ के मुताबिक, नाबालिग बच्चे की शिकायत आई थी. आरोपी बहुत दिन से बचने की कोशिश कर रही थी. मंगलवार को खुद उल्टा मुकदमा लिखवाने आई थी लेकिन मलिहाबाद पुलिस को बुलाकर उनको सुपुर्द कर दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement