scorecardresearch
 

पुणे: मामूली कहासुनी में बढ़ा झगड़ा, डॉक्टर पति ने पत्नी को चाकू से किया घायल

मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने अपनी पत्नी को चाकू से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी के चाकू से बाल भी काट दिए. फिलहाल डॉक्टर पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विश्रांतवाडी पुलिस के मुताबिक दोनों पति पत्नी के बीच झगड़े की शुरुआत, पत्नी के बहन की शादी में जाने की चर्चा से हुई.

Advertisement
X
पत्नी पर चाकू से हमला
पत्नी पर चाकू से हमला
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मामूली कहासुनी के बाद बढ़ा विवाद
  • डॉक्टर पति ने चाकू से किया हमला
  • डॉक्टर पत्नी के पीठ पर किया वार

पुणे में एक डॉक्टर दंपति के बीच मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पति ने अपनी पत्नी को चाकू से जख्मी कर दिया. इतना ही नहीं डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी के चाकू से बाल भी काट दिए. फिलहाल डॉक्टर पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. विश्रांतवाडी पुलिस के मुताबिक दोनों पति पत्नी के बीच झगड़े की शुरुआत, पत्नी के बहन की शादी में जाने की चर्चा से हुई. दोनों के बीच की बहस ने कड़वा मोड़ ले लिया और डॉक्टर पति ने अपनी एमडी डॉक्टर पत्नी को चाकू मारकर जख्मी कर दिया और उसके बाल काट दिए.

डॉक्टर पति का नाम दिगंबर धड़वाड़ है, उसकी उम्र 38 साल है. वह बैचलर ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी (BHMS) हैं. पीड़िता और शिकायतकर्ता पत्नी का नाम पल्लवी रवि धड़वाड़ है और वह डॉक्टर हैं. 

और पढ़ें- UP: ''जिगोलो बन जाओ, मस्ती भी- मोटी कमाई भी', लालच के चक्कर में लुटे दर्जनों लोग

पुलिस के मुताबिक, डॉ. रवि और डॉ. पल्लवी धनोरी में तिरुपति सोसायटी में ठहरे हुए हैं. रविवार की रात पल्लवी ने अपने पति रवि को बताया कि उसकी बहन की शादी हो रही है. वह इसके लिए गांव जाना चाहती है. इसके बाद दोनों के बीच झगड़ा हो गया.

जांच अधिकारी के मुताबिक रवि ने पल्लवी को पीटा और उसकी पत्नी को चाकू मार दिया. झगड़े के दौरान पति रवि ने चाकू से पल्लवी के बाल भी काट दिए. इसके बाद आरोपी ने पत्नी के पीठ पर चाकू से हमला किया.   

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement