उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक राजमार्ग पर लूट की घटना के दौरान हमलावरों के हमले में 35 वर्षीय एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका पति भी चोट लगने से घायल हो गया. अब पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
यह वारदात बरेली-वजीरगंज रोड की है. बरेली पुलिस ने पीटीआई को बताया कि यह घटना बुधवार रात को उस वक्त हुई, जब हमलावरों ने तीर्थयात्रा से लौट रहे दंपति की बाइक रोकी और उनसे कीमती सामान लूटने की कोशिश की.
बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि आभूषण मांगने का विरोध करने पर बदमाशों ने अमरवती नामक उस महिला पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिसकी वजह से वो महिला गंभीर से घायल हो गई. उनके पति ओम शरण पर भी हमला किया गया और उन्हें धमकाया गया.
बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) अनुराग आर्य ने बताया कि डायल 112 पर गुरुवार रात करीब 12:30 बजे घटना की सूचना मिली. ओम शरण ने पुलिस को बताया कि आधी रात के आसपास, जब वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से घर लौट रहे थे, तीन-चार अज्ञात हमलावरों ने उन पर हमला किया और उनकी पत्नी के झुमके और मंगलसूत्र छीन लिए. हमले में उनकी पत्नी की मौत हो गई.
आईपीएस अनुराग आर्य ने कहा, प्रथम दृष्टया, हत्या का कारण लूट नहीं लग रही है. मृतका के पहने हुए आभूषण, शिकायतकर्ता ओम शरण की मोटरसाइकिल और बैग में रखा मोबाइल फ़ोन, सभी घटनास्थल से ही बरामद किए गए हैं. जिससे लगता है कि लूटपाट ही एकमात्र कारण नहीं हो सकता.
एसएसपी आर्य ने आगे बताया कि इस संबंध में स्थानीय थाने पर एक प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. आरोपी बदमाशों की गिरफ़्तारी के लिए दो पुलिस टीमें गठित की गई हैं. इस मामले में आगे की जांच जारी है.