साउथ दिल्ली के मदनगीर इलाके में एक 19 साल के युवक की चाकुओं से गोदकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच में जुटी गई है. पुलिस के मुताबिक, मरने वाले युवक का नाम कुणाल है. वह पिता के बर्थडे पर केक लेने निकला था.
पुलिस का कहना है कि 19 साल के कुणाल की देर रात कुछ लोगों ने चाकू से गोदकर बड़ी ही बेरहमी से हत्या कर दी. हत्या की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी कैमरे की छानबीन करने में कई बातें सामने आईं.
सीसीटीवी की तस्वीरों में देखा जा सकता है कि कुणाल पर 4 लोग चाकुओं से हमला कर रहे है. कुणाल ने खुद को बचाने की कोशिश भी की लेकिन 4 बदमाशों ने उस पर चाकुओं से ताबड़तोड़ कई बार हमले किए जिसकी वजह से कुणाल का काफी खून बह गया. गंभीर हालात में उसे मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है शाम साढ़े 7 बजे के आसपास कुणाल अपने घर से पिता के बर्थडे पर केक लेने गया था लेकिन उसके बाद वो घर नहीं लौटा. 9 बजे के करीब किसी ने कुणाल की मौत की खबर घरवालों को दी जिसके बाद से घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है कि आखिर किस बात को लेकर कुणाल की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस इसे आपसी रंजिश का मामला मानकर पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (इनपुट-योगेश गुप्ता)
ये भी पढ़ें