scorecardresearch
 

हनुमानगढ़: दलित युवक की निर्मम हत्या के मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार, एक नाबालिग भी शामिल

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि बीती 8 अक्टूबर को गांव प्रेमपुरा निवासी दलित युवक जगदीश मेघवाल के पिता बनवारी लाल की तहरीर पर उसी के गांव के मुकेश आदि के विरुद्ध अपहरण, हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.

Advertisement
X
इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है
इस मामले में अभी तक 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पीट-पीटकर की गई थी दलित युवक की हत्या
  • 11 लोगों के खिलाफ दर्ज है मामला
  • अब तक 7 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार

राजस्थान के हनुमानगढ़ में दलित युवक की हत्या के मामले में पुलिस की विशेष टीम ने तीन अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी को राउंडअप किया गया है. अब तक हत्या के इस संगीन मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक नाबालिग को भी इस केस में निरुद्ध किया गया है.

हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र में दलित युवक की हत्या के मामले में गठित स्पेशल टीम लगातार आरोपियों की धरपकड़ कर रही है. सोमवार को पुलिस की उसी विशेष टीम ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि एक आरोपी को राउण्ड अप किया गया है.

पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि बीती 8 अक्टूबर को गांव प्रेमपुरा निवासी दलित युवक जगदीश मेघवाल के पिता बनवारी लाल की तहरीर पर उसी के गांव के मुकेश आदि के विरुद्ध अपहरण, हत्या और एससी एसटी एक्ट के तहत पीलीबंगा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. इस मामले की जांच सीओ रावतसर रणवीर सिंह मीणा कर रहे थे. 

इसे भी पढ़ें--- अलीगढ़ः ट्रैफिक हवलदार ने ऑटो सवार शख्स को पीटा, फिर यात्री ने की सिपाही की पिटाई, वीडियो वायरल

मामले की गम्भीरता को मध्यनजर रखते हुए आईजी प्रफ्फुल कुमार के नेतृत्व में एएसपी नोहर राजेन्द्र कुमार मीणा और सीओ रणवीर सिंह मीणा के सुपरविजन में थानाधिकारी पीलीबंगा इन्द्र कुमार और एसआई हरबसं सिंह के साथ अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था.
 
एसपी प्रीति जैन ने बताया कि वांछित अभियुक्तों की गिरफतारी के लिए गठित टीम ने रविवार को आरोपी मुकेश, दलीप, सिकंदर और हंसराज को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग किशोर को भी निरुद्ध किया गया था. सोमवार को तीन अभियुक्त विनोद कुमार पुत्र गंगा राम (22) व महेन्द्र पुत्र भागीरथ (23) निवासी प्रेमपुरा एवं मनोहर लाल पुत्र पप्पु राम (24) थाना जैतसर जिला श्रीगंगानगर को गिरफतार किया गया है. अभियुक्त रामेश्वर उर्फ लालचंद को राउण्ड अप किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement