राजस्थान के धौलपुर में एक ही समुदाय के दो पक्षों में मेहमानों की दावत रद्द होने के बाद झगड़ा हो गया. देखते ही देखते झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. इस घटना में दो लोग घायल हो हुए हैं. घटना के दौरान पूरे मोहल्ले में भगदड़ की स्थिति दिखाई दी.घटना की सूचना पर बाड़ी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया.
दोनों पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ओर से जमकर पथराव हुआ. इस दौरान एक पक्ष के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजनों ने बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, ये मामला धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके के कहार मोहल्ले की है. जानकारी के मुताबिक, कस्बे की कहारगली मलक पाड़ा रोड पर नाले के पास एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों पक्षों में बाहर से आये मेहमान की दावत रद्द होने पर झगड़ा हो गया और झगड़े में मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ.
सूचना मिलने पर बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ बाड़ी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं, पत्थरबाजी की इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. झगड़े की इस घटना को लेकर एक पक्ष के सहाबुद्दीन और दूसरे पक्ष मोहम्मद खां ने मामला दर्ज कराया है.
पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बाड़ी कोतवाली थाना के एसएचओ गजानंद चौधरी ने बताया कि एक ही समुदाय के दो पक्षों में झगड़ा हो गया था. दोनों पक्ष एक ही परिवार के हैं. इनके बीच किसी मेहमान की दावत रद्द होने पर झगड़ा हो गया था. मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें