scorecardresearch
 

MP: चरित्र पर था शक, पति ने सुई-धागे से सिल दिया पत्नी का प्राइवेट पार्ट, FIR दर्ज

सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामला ज़िले के माडा थाना क्षेत्र का है. वहां रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उसके चरित्र पर शक़ करता है. और आरोप लगाता है कि उसके किसी गैर पुरुष के साथ अवैध संबंध हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है
पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पत्नी पर अवैध संबंध का शक करता था पति
  • पत्नी के साथ करता था दरिंदगी
  • FIR दर्ज होने के बाद आरोपी पति फरार

मध्य प्रदेश के सिंगरौली ज़िले से एक विवाहिता के साथ हैवानियत किए जाने का शर्मनाक मामला सामने आया है. जहां एक शख्स को अपनी पत्नी पर किसी गैर मर्द के साथ अवैध संबंध बनाने का शक था. इसी शक में वो इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपनी पत्नी के प्राइवेट पार्ट को सुई-धागे से सिल दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. 

सिंगरौली के एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने इस केस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मामला ज़िले के माडा थाना क्षेत्र का है. वहां रहने वाली एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसका पति उसके चरित्र पर शक़ करता है. और आरोप लगाता है कि उसके किसी गैर पुरुष के साथ अवैध संबंध हैं. 

पीड़िता के अनुसार, इस शक़ ने उसके पति को इस हद तक अंधा बना दिया है कि वो उसके प्राइवेट पार्ट को सुई-धागे से सिल दिया करता है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. एएसपी के मुताबिक क्योंकि यह बेहद अमानवीय कृत्य है और इस दौरान महिला को बेहद पीड़ा से गुजरना पड़ा होगा.

ज़रूर पढ़ें-- UP: पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर अरेस्ट, खींचते हुए ले गई पुलिस, रेप केस में सांसद की मदद का आरोप

Advertisement

एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने आगे बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए पीड़िता का मेडिकल चेकअप करवाया गया. उसी के बाद ही एफआईआर दर्ज की गई है. फिलहाल महिला का आरोपी पति फरार है. जिसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

 

Advertisement
Advertisement