scorecardresearch
 

वाराणसी: BHU में पत्थरबाजी-आगजनी, 2 छात्रों के बीच मामूली विवाद पर हिंसा

वाराणसी के काशी हिंदू विवि में देर रात दो हॉस्टल के छात्रों के बीच मामूली विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ही तरफ से BHU कैंपस में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इतना ही नहीं छात्रों ने जमकर फायरिंग की.

Advertisement
X
BHU बना जंग का मैदान
BHU बना जंग का मैदान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • BHU बना जंग का मैदान, हुई पत्थरबाजी
  • मामूली विवाद पर हुआ झगड़ा
  • पुलिस की भारी फोर्स की गई तैनात

वाराणसी के काशी हिंदू विवि में देर रात दो हॉस्टल के छात्रों के बीच मामूली विवाद में बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ही तरफ से BHU कैंपस में जमकर पत्थरबाजी शुरू हो गई. इतना ही नहीं जमकर फायरिंग और आगजनी भी छात्रों ने की. स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए कई थानों की फोर्स, PAC और BHU का प्राक्टोरियल बोर्ड भी डटा रहा. अंत में दोनों ही हॉस्टल के छात्रों की तरफ से पुलिस थाने में तहरीर दी गई. जिसके बाद पुलिस मुकदमा लिखकर कार्रवाई करने की तैयारी में जुटी हुई है. 

BHU बना जंग का मैदान

BHU में नियमित कक्षाएं अभी शुरू भी नहीं हुई हैं कि बवाल शुरू हो गया है. BHU में छात्रों के बीच छोटी सी कहासुनी कब बड़ा रूप ले ले, कोई नहीं जानता. कल देर रात को भी कुछ ऐसा ही हुआ जब BHU के राजाराम और बिड़ला सी के छात्र के बीच विवाद पहले किसी बात को लेकर कहासुनी से शुरू हुआ और फिर देखते ही देखते बात इतनी बढ़ी कि दोनों ही हॉस्टल से उपद्रवी छात्र कैंपस की सड़क पर एक दूसरे के आमने सामने उतर आए और जमकर एक दूसरे की तरफ पत्थरबाजी करने लगे.

इतना ही नहीं हंगामा कर रहे छात्रों ने कैंपस में आगजनी भी की और तो और गोलियों के चलने की आवाज भी सुनाई पड़ी. स्थिति बेकाबू होता देख BHU प्राक्टोरियल ने बवाल की सूचना संबंधित लंका थाने को दी. जिसपर लंका थाना और भेलूपुर थाने से भारी संख्या में फोर्स के अलावा PAC ने भी कैंपस में आकर मोर्चा संभाल लिया. लेकिन छात्र मानने को तैयार ही नहीं थे और एक दूसरे के ऊपर आरोप लगाते रहें. छात्रों के झगड़े में समझाने गए BHU के चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय को भी हल्की चोट आई.  

Advertisement

DCP ने बताया विवाद

कुछ ही देर में मौके पर DCP काशी क्षेत्र अमित पाठक भी पहुंच गए. बवाल के बारे में उन्होंने बताया कि बिड़ला और राजाराम छात्रावास के छात्र आपस में किसी बात को लेकर लड़ गए. जिसमें एक दूसरे के बीच पत्थर भी चले. विवि प्रशासन की ओर से पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के आने पर कई थाने की फोर्स और आलाधिकारी आ गए. मौजूदा समय में शांति व्यवस्था कायम हो गई है. दोनों ही हॉस्टल के छात्र अपनी लिखित शिकायत दे रहें हैं. जिसके तहत अग्रिम विधिक कार्रवाई कराई जाएगी. पेट्रोल बम और फायरिंग के सवाल पर उन्होंने बताया कि ऐसी भी सूचना विभिन्न सूत्रों से आ रही है. मिली शिकायत के अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Advertisement