scorecardresearch
 

4 साल की मासूम के साथ स्कूल में खेलते वक्त छेड़खानी, मूंछ वाले आरोपी का पता लगाने में जुटी पुलिस

दिल्ली के साउथ रोहिणी थाना क्षेत्र के एक प्राइवेट स्कूल में खेलते समय चार साल की मासूम के साथ छेड़खानी की घटना हुई है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने स्कूल के ही एक चपरासी को हिरासत में भी लिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में बच्ची से छेड़खानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
दिल्ली में बच्ची से छेड़खानी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चार साल की मासूम बच्ची से छेड़खानी की घटना हुई है. चार साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़खानी की ये घटना स्कूल में हुई जहां वह पढ़ने जाती है. पीड़ित बच्ची के परिजनों की शिकायत पर साउथ रोहिणी की पुलिस ने केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. घटना 9 मई की बताई जा रही है.

जानकारी के मुताबिक चार साल की एक बच्ची साउथ रोहिणी थाना क्षेत्र के एक स्कूल में पढ़ती है. परिजनों की ओर से 10 मई के दिन पुलिस को दी गई शिकायत में कहा गया है कि 9 मई को बच्ची के साथ मोलेस्टेशन की घटना हुई. आरोप है कि स्कूल में बच्ची जब खेल रही थी, तभी किसी ने उसके साथ मोलेस्टेशन की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया.

पीड़िता की मां की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में ये जानकारी भी दी गई है कि बच्ची केवल इतना बता पा रही है कि जिसने उसके साथ घिनौनी हरकत की, उसकी मूंछें थीं. परिजनों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक बच्ची के साथ जिस स्कूल में ये घटना हुई, उस स्कूल में उसका एडमिशन अभी एक मई को ही कराया गया था.

Advertisement

साउथ रोहिणी थाने की पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 354 बी और पॉक्सो एक्ट की धारा 10 के तहत केस दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी है. पीड़ित बच्ची का बीएसए हॉस्पिटल में मेडिकल भी कराया गया. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है जो स्कूल में चपरासी के रूप में कार्यरत है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. वहीं, स्कूल परिसर में मासूम बच्ची के साथ हुई इस तरह की घटना को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है. अभिभावकों ने स्कूल में इस तरह की घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

 

Advertisement
Advertisement