scorecardresearch
 

प्रवर्तन निदेशालय का एक्शनः इकबाल मिर्ची का सिनेमा हॉल, बंगले, होटल, फार्म हाउस अटैच

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े सिनेमा हॉल, बंगले, होटल, फार्म हाउस और 22.42 करोड़ रुपये की जमीन को अटैच कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि अटैच की गई संपत्तियों में 7 अचल संपत्तियां हैं.

Advertisement
X
इकबाल मिर्ची के खिलाफ देश में ही नहीं विदेश में भी ED ने कार्रवाई की है
इकबाल मिर्ची के खिलाफ देश में ही नहीं विदेश में भी ED ने कार्रवाई की है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • इकबाल मिर्ची परिवार के खिलाफ ईडी का बड़ा एक्शन
  • देश-विदेश में करोड़ों की चल-अचल संपत्ति अटैच
  • बेटों और पत्नी के खिलाफ जारी हुआ था NBW

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़ी संपत्ति को अटैच कर लिया. जिसमें सिनेमा हॉल, बंगला, होटल और फार्म हाउस शामिल है. इसके साथ ही करीब साढ़े 22 करोड़ की एक जमीन भी ईडी ने अटैच की है. इससे पहले ईडी ने इकबाल के परिजनों की दुबई में मौजूद 15 प्रॉपर्टीज अटैच की हैं. जिनकी कीमत 200 करोड़ रुपये से ज्यादा है. 

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के कथित सहयोगी इकबाल मिर्ची से जुड़े सिनेमा हॉल, बंगले, होटल, फार्म हाउस और 22.42 करोड़ रुपये की जमीन को अटैच कर लिया है. अधिकारियों ने बताया कि अटैच की गई संपत्तियों में 7 अचल संपत्तियां और बैंक खातों में जमा शेष राशि शामिल हैं.

देखें: आजतक LIVE TV

इन संपत्तियों में एक सिनेमा हॉल (न्यू रोशन टॉकीज) और मुंबई का एक होटल भी शामिल है. वहीं पंचगनी में 5 संपत्तियां हैं. जिसमें एक निर्माणाधीन होटल, एक फार्म हाउस, दो बंगले और पंचगनी में 3.5 एकड़ जमीन शामिल है. इससे पहले वित्तीय जांच एजेंसी ने 776 करोड़ रुपये की संपत्ति को अटैच किया था, जिसमें इकबाल मिर्ची से संबंधित 203 करोड़ रुपये की विदेशी संपत्ति शामिल थी.

2013 में इकबाल मिर्ची की मौत हो गई थी. ईडी के एक अधिकारी ने बताया कि मामला कुल 798 करोड़ रुपये का है. जांच एजेंसी ने 26 नवंबर, 2019 को इकबाल मेमन उर्फ ​​मिर्ची और अन्य के खिलाफ धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत अपनी जांच शुरू की थी. इस मामले में जांच के दौरान कपिल वधावन, धीरज वधावन और हुमायूं मर्चेंट सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement

इस मामले में विशेष पीएमएलए कोर्ट के समक्ष 9 दिसंबर, 2019 को चार्जशीट दायर की गई थी. अदालत ने इकबाल मिर्ची के दोनों बेटों आसिफ मेमन और जुनैद मेमन के साथ ही मिर्ची की पत्नी हाजरा मेमन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी कथित भूमिका के लिए एनबीडब्ल्यू (गैर जमानती वारंट) जारी किया था.

 

Advertisement
Advertisement