scorecardresearch
 

7 फरवरी तक ED रिमांड पर भेजे गए कपिल वधावन, इकबाल मिर्ची से जुड़े हैं तार

अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से जुड़े मामले में वधावन पर केस दर्ज किया गया है और इसी केस में उनकी गिरफ्तारी की गई है. ईडी इकबाल मिर्ची की संपत्तियों के लिए किए गए भुगतान के संबंध में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जो वधावन के भाई धीरज वधावन की ओर से वर्ली में खरीदी गई थीं.

Advertisement
X
कपिल वधावन (फाइल फोटो)
कपिल वधावन (फाइल फोटो)

  • कपिल वधावन की कस्टडी बढ़ाई
  • तबियड़ बिगड़ने से नहीं हो पाई थी पूछताछ
  • एजेंसी को DHFL बुक में हेरफेर का शक
दीवान हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड के सीएमडी कपिल वधावन को सोमवार को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 7 फरवरी तक की रिमांड पर भेज दिया है. वधावन की कस्टडी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को मिली है. अंडरवर्ल्ड गैंगस्टर इकबाल मिर्ची से जुड़े मामले में वधावन पर केस दर्ज किया गया है और इसी में उनकी गिरफ्तारी की गई है. ईडी इकबाल मिर्ची की संपत्तियों के लिए किए गए भुगतान के संबंध में बड़े पैमाने पर मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जो वधावन के भाई धीरज वधावन की ओर से वर्ली में खरीदी गई थीं.

बीते गुरुवार को ब्लड प्रेशर और स्वाइन फ्लू की शिकायत के बाद वधावन को ईडी की कस्टडी के दौरान ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद सोमवार के दिन वधावन को अस्पताल से छुट्टी मिली और कोर्ट में उनकी पेशी की गई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने उन्हें और पांच दिन की कस्टडी में भेजने का फैसला सुनाया है.

Advertisement

इस भी पढ़ें: इकबाल मिर्ची मामला: DHFL के CMD कपिल वधावन को ED ने किया गिरफ्तार

ईडी ने कोर्ट को बताया कि पिछली कस्टडी के दौरान तबियत बिगड़ने की वजह से वधावन से पूछताछ नहीं हो सकी थी और अस्पताल से छुट्टी मिलने का बाद ही किसी तरह की पूछताछ संभव है. ईडी ने कोर्ट में कहा कि पैसे के कई लेन-देन के बारे में अभी वधावन से पूछताछ होना बाकी है और DHFL की बुक से कई लेन-देन के बारे में जानकारी भी गायब है. ईडी को DHFL की  बुक में गलत और हेरफेर के साथ दी गईं जानकारियों का भी शक है.

बता दें कि डीएचएफएल से जुड़ी कंपनियों और इसके अधिकारी जांच के घेरे में हैं. धीरज वधावन जो कपिल वधावन के भाई हैं और डीएचएफएल के गैर-कार्यकारी निदेशक हैं, उनका नाम भी मुंबई के वर्ली में इकबाल मिर्ची की संपत्तियों के सौदों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए कुछ अभियुक्तों ने लिए हैं.

Advertisement
Advertisement