बिहार के आरा में एक होमगार्ड की पत्नी का जला हुआ शव घर से बरामद हुआ है. महिला के बच्चे और उसके मायकेवालों ने पति पर मारपीट के बाद जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. उधर, होमगार्ड आरोपों को बेबुनियाद बता रहा है.
घटना जिले के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी क्षेत्र के मौजमपुर गांव की है. यहां अमर सिंह की पत्नी रूपा देवी (35 साल) की लाश घर में मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही सिन्हा ओपी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
ससुर ने लगाया हत्या का आरोप
बताया जा रहा है कि रूपा बखोरापुर गांव निवासी विनय सिंह की बेटी थी. उसकी शादी साल 2006 में मौजमपुर गांव निवासी अमर सिंह से हुई थी. उसके पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही अमर रूपा के साथ बात-बात पर मारपीट करता था. कल भी किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था, जिसके बाद उसने मारपीट की और जिंदा जलाकर मार डाला.
महिला के बेटे ने कही ये बात
इस मामले में महिला के बेटे ने हैरान कर देने वाला बयान दिया है. उसने बताया, "पापा अक्सर मम्मी के साथ मारपीट करते थे. कल भी घर आकर मम्मी के साथ मारपीट कर तड़पा-तड़पाकर मारने की बात कही थी. इसके बाद आज मां की मौत हो गई".
घटना के वक्त मैं ड्यूटी पर था
उधर, अमर सिंह का कहना है कि वो घटना के वक्त सहार थाने में ड्यूटी पर था. शाम को गांव के लोगों ने फोन पर सूचना दी कि उसके घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है और आग में झुलसकर पत्नी की मौत हो गई है. उसने ससुर और बेटे के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए जांच कराने की बात कही. इस मामले में सिन्हा ओपी के प्रभारी राजीव कुमार का कहना है कि जलाकर मारने का मामला नहीं है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.