कोलकाता एयरपोर्ट पर हेरोइन की बड़ी खेप पकड़ी गई है. जानकारी के मुताबिक राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 2 महिलाओं समेत तीन अफ्रीकी यात्रियों से करीब 113 करोड़ रुपये की 16.15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए डीआरआई ने तीन आरोपियों को पकड़ा. जानकारी के मुताबिक एक आरोपी केन्या का है. जबकि दो महिलाएं मलावी की हैं.
एजेंसी के मुताबिक आरोपियों के पास 4 ट्रॉली बैग थे. जब एयरपोर्ट पर उनकी जांच की गई तो भूरे रंग के पाउडर से भरे 14 पैकेट थे. डीआरआई के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के पास से हेरोइन बरामद किया गया है. उन्होंने कहा कि इनमें से 2 आरोपी मेडिकल वीजा पर आए थे, जबकि एक बिजनेस वीजा पर भारत आया था.
एजेंसी के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि आरोपी सबसे पहले अफ्रीका से दुबई गए. वहां से उन्होंने कोलकाता के लिए फ्लाइट ली. मामले की जांच पड़ताल जारी है.