गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी और टिल्लू तेजपुरिया गैंग में कई साल से गैंगवार चल रही है. इस गैंगवार में अब तक 2 दर्जन से ज़्यादा गुर्गे मारे जा चुके हैं. दिल्ली के रोहिणी के सेक्टर-16 में जैगुआर सवार शेखर सन्नाटा के कत्ल में गोगी गैंग के बदमाशों का नाम सामने आया था. पुलिस ने कत्ल में शामिल गौरव नाम के गैंगस्टर को गिरफ्तार भी कर लिया था. शेखर सन्नाटा का कत्ल जैगुआर कार में 23 मार्च 2022 को किया गया था. उस पर एक दर्जन से ज्यादा गोलियां बरसाई गई थीं.
पुलिस के मुताबिक, गोगी की कोर्ट में हत्या के बाद शेखर सन्नाटा ने खूब जश्न मनाया था और केक काटकर सोशल मीडिया पर अपलोड भी कर दिया था. जिससे गोगी गैंग के बदमाश शेखर सन्नाटा से बदला लेना चाहते थे. शेखर सन्नाटा टिल्लू गैंग से जुड़ा हुआ था. गोगी के कत्ल के बाद टिल्लू ताजपुरिया गैंग के 2 सदस्य भी गैंगवार में मारे गए थे. जिसके बाद इस गैंग के सदस्य दिल्ली और एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में छिपे हुए थे. टिल्लू ताजपुरिया का साथी शेखर सन्नाटा भी चंडीगढ़ में छिपा हुआ था.
23 मार्च 2022 को शेखर सन्नाटा दिल्ली में अपनी जैगुआर कार से गर्लफ्रेंड से मिलने आया था और इसी दौरान केएन काटजू मार्ग पर उस पर एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग कर बदमाशों ने उसे मौत के घाट उतार दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिल्ली पुलिस को एक बाइक सवार की पहचान हुई जिसकी पहचान गौरव नाम से हुई. पुलिस ने गौरव नाम के शूटर को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- 'सड़कों पर खून नहीं सूखेगा, जंग के नियम बदल चुके...', गैंगस्टर गोगी शूटआउट के बाद चला धमकियों का दौर
हैरानी की बात यह है कि रोहिणी कोर्ट में जितेन्द्र गोगी के कत्ल के बाद इस गैंगवार में 3 गैंगस्टर मारे जा चुके हैं और लगातार एक दूसरे के खून के प्यासे हैं. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि गोगी के कत्ल के बाद यह गैंग दीपक बॉक्सर चला रहा है.
तिहाड़ में टिल्लू का मर्डर
बता दें कि जेल में बंद गैंगस्टर और 2021 के रोहिणी कोर्ट शूटआउट मामले में एक आरोपी टिल्लू ताजपुरिया को आज यानी 2 मई को सुबह तिहाड़ जेल के अंदर गोगी गिरोह के सदस्यों ने मार डाला. जेल अधिकारियों ने बताया कि घटना सुबह करीब 6:30 बजे हुई. उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हाई रिस्क वार्ड के ग्राउंड फ्लोर पर बंद सुनील उर्फ टिल्लू ताजपुरिया (33 साल) पर विरोधी गोगी गिरोह से जुड़े 4 कैदियों ने सुबह करीब सवा छह बजे हमला किया. हमलावर दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान एक ही वार्ड की पहली मंजिल पर थे. उन्होंने हाई लेवल सिक्योरिटी वाले वार्ड की पहली मंजिल पर लगे लोहे के ग्रिल को काट दिया था और ताजपुरिया पर किसी नुकीली चीज से हमला कर उसकी हत्या कर दी और सेल से बाहर निकलने के लिए चादरों का इस्तेमाल किया.
गौरतलब है कि सितंबर 2021 में रोहिणी अदालत परिसर के अंदर वकीलों के भेष में 2 हमलावरों ने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में हमलावर मारे गए. इसी दुश्मनी में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या कर दी गई.