scorecardresearch
 

UAE से भारत लाया गया 4.55 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले का वॉन्टेड उदित खुल्लर

CBI ने कहा कि उदित खुल्लर अपने सहयोगियों के साथ एक 'सुनियोजित आपराधिक साजिश' के तहत राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से तीन फर्जी होम लोन हासिल करने के मामले में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में वांछित था.

Advertisement
X
उदित खुल्लर को CBI के प्रयासों से डिपोर्ट किया गया है (फाइल फोटो-ITG)
उदित खुल्लर को CBI के प्रयासों से डिपोर्ट किया गया है (फाइल फोटो-ITG)

Udit Khullar Deported in Bank Fraud Case: 4.55 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में दिल्ली पुलिस के एक वॉन्टेड भगोड़े को यूएई (UAE) से सफलतापूर्वक प्रत्यर्पित कराया गया है. दरअसल, सीबीआई (CBI) ने इंटरपोल के ज़रिए एक अभियान के तहत आरोपी भगोड़े उदित खुल्लर को यूएई से प्रत्यर्पित करने में कामयाबी हासिल की.

केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) के प्रवक्ता ने बताया कि उदित खुल्लर को शुक्रवार को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया, जहां से उसे हिरासत में ले लिया गया.

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'सीबीआई द्वारा इंटरपोल के माध्यम से एनसीबी-अबू धाबी के साथ गहन अनुवर्तन के माध्यम से आरोपी को पहले यूएई में पाया गया था.'

एजेंसी ने कहा कि उदित खुल्लर अपने सहयोगियों के साथ एक 'सुनियोजित आपराधिक साजिश' के तहत राष्ट्रीयकृत और निजी बैंकों से तीन फर्जी होम लोन हासिल करने के मामले में आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में वांछित था.

एजेंसी ने कहा कि खुल्लर ने लोन हासिल करने के लिए बैंकों को उन संपत्तियों के जाली दस्तावेज जमा किए, जो उसकी नहीं थीं.

प्रवक्ता ने कहा, 'खुल्लर को संयुक्त अरब अमीरात में गिरफ्तार किया गया था और बाद में सीबीआई ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों से उसे भारत प्रत्यर्पित करने का अनुरोध किया.'

Advertisement

सीबीआई भारत में इंटरपोल के लिए राष्ट्रीय केंद्रीय ब्यूरो है, जो इंटरपोल चैनलों से सहायता के लिए भारतपोल के माध्यम से देश की सभी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय करता है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement