कोरोना महामारी से पूरा देश बेहाल है. लोग पस्त हैं. अस्पताल में बेड और दवाएं मुश्किल से मिल रही हैं. लेकिन दिल्ली में कुछ लोग हैं कि जिन्हें कोरोना से कोई डर या परेशानी नहीं है और वे लापरवाही करने से बाज़ नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला आउटर दिल्ली का है. जहां एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में बेसमेंट के भीतर एक अवैध हुक्का बार चलाया जा रहा था. जब पुलिस ने छापेमारी की तो वहां महफिल जमी हुई थी.
दरअसल, दिल्ली पुलिस को खबर मिली थी कि पश्चिम विहार में एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में बकायदा एक हुक्का बार चल रहा है. जिसके बाद आउटर दिल्ली के डीसीपी ने सब इंस्पेक्टर नवीन मलिक, हेड कांस्टेबल प्रदीप, कांस्टेबल अमित और कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई. इस टीम ने पश्चिम विहार के हुक्का बार पर रेड की.
रेड का ठिकाना था गुप्ता प्रॉपर्टी, भैरव एनक्लेव. जो नांगलोई रोड पर स्थित है. वहां ऑफिस के बेसमेंट में हुक्का बार चल रहा था. छापेमारी के दौरान पुलिस वहां का मंजर देखकर हैरान रह गई. पुलिस ने हुक्का बार के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया. सुमित गुप्ता नाम का वो शख्स निहाल विहार का रहने वाला है.
पुलिस टीम ने हुक्का बार से 17 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने वहां से कई हुक्के और तंबाकू के पैकेट भी बरामद किए हैं. पुलिस ने महामारी एक्ट के तहत इस मामले में कार्रवाई की है. सभी आरोपी लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे. हुक्का बार में कुछ नाबालिक बच्चों के मौजूद होने का भी शक है. जिसकी तस्दीक दिल्ली पुलिस कर रही है.