दिल्ली के नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में एक महिला के कत्ल के मामले में दिल्ली पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. पुलिस ने मृतका के पति, उसकी पहली पत्नी और आरोपी के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, पति ने अपनी पहली पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर दूसरी पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी थी और लाश को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में फेंक दिया था.
दरअसल, 18 अप्रैल को पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की सुनसान जगह पर झाड़ियों में एक 30 साल की महिला की लाश मिली है. पुलिस ने महिला की शिनाख्त कर ली. पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि 16 अप्रैल की रात 9:00 बजे मृतका अपने पति के साथ देखी गई थी. दोनों मंगल बाजार में खरीदारी करने के लिए जा रहे थे.
अगले ही दिन अगले दिन रविवार को पति कारखाने में आया, लेकिन वह सामान्य नहीं दिख रहा था जब उसके साथी ने पूछा तो उसने कहा कि उसे कुछ पारिवारिक समस्या है. पुलिस जांच के दौरान यह सामने आया कि आरोपी पति की दो पत्नियां थीं, पहली पत्नी से उसके दो बेटे हैं, जबकि दूसरी पत्नी यानी मृतक से एक बेटा है.
मृतका पहले बिहार में रहती थी लेकिन अब वह अपने पति के साथ रहने दिल्ली आ गई थी. इसके बाद मृतका और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. जांच में सामने आया कि मृतका के साथ पति के दोस्त ने पहले रेप किया और उसके बाद उसके पति ने उसका गला घोंट कर मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को यह भी पता चला कि पहली पत्नी को दूसरी पत्नी से जलन होती थी और उसने उसे खत्म करने की साजिश रची थी. इस साजिश में आरोपी पति ने अपने दोस्त को भी शामिल किया और तीनों ने प्लानिंग बनाई. दोस्त से रेप करवाया गया और फिर उसकी हत्या करके लाश फेंक दी गई.